Gallery

Description : आज प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर के प्रांगण में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस वर्ष की थीम "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" को आत्मसात करते हुए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, भुजंगासन जैसे विविध योगासनों और विभिन्न प्राणायामों का अभ्यास किया। डॉ. हरीश कुमार शर्मा (प्रबंधक) एवं डॉ. दीप्ति शर्मा (प्रधानाचार्या) ने योग के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभों को बताते हुए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया, बल्कि उन्हें भारतीय सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ा। #PragyanPublicSchool #InternationalYogaDay #HarishKumarSharma #DeeptiSharma